सीकर: केशवानन्द नर्सिंग काॅलेज में किया गया कोविड-19 पर पैनल डिस्कसन

पैनल डिस्कसन के अंत में श्रेाताओं ने कोविड से सम्बन्धित प्रश्न किये जिसके पैनल एक्सपर्ट ने जबाव दिये एवं उनको संतुष्ट किया.

स्वामी केशवानन्द नर्सिंग काॅलेज भढाडर सीकर में कोविड-19 पर पैनल डिस्कसन किया गया जिसमें इंस्ट्रेक्टर राकेश बारूपाल, मोडरेटर प्राचार्य महेश कुमावत, पैनलिस्ट नर्सिंग काॅलेज के छात्र विकास शर्मा, असलम खान, रोहित नायक, रमन, अनिल कुमार, छात्रा रविना नेहरा, शबरार खान आदि ने कोरोना के बारे में, वैक्सिन का संसार और भारत पर प्रभाव और इसके बचाव व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

पैनल डिस्कसन के अंत में श्रेाताओं ने कोविड से सम्बन्धित प्रश्न किये जिसके पैनल एक्सपर्ट ने जबाव दिये एवं उनको संतुष्ट किया. इस अवसर बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं एव नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा. प्राचार्य महेश कुमावत ने सभी का आभार जताया. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSwami Kesavanand Convent School Bhadadar SikarSwami Kesavanand Educational Institute