सीकर के मोहल्ला जमींदारान में पानी की समस्या का समाधान, खुश हुए लोग

सीकर के मोहल्ला जमींदारान में पानी की समस्या का समाधान, खुश हुए लोग

सीकर शहर के मोहल्ला जमीन्दारान स्थिति इकराम शाह की गली में पिछले कई सालो से पीने के पानी की हो रही भंयकर समस्या के समाधान का निदान अधिशाषी अभियंता, राम कुमार चाहिल, सहायक अभियंता किरण बाजिया एंव कनिष्ठ अभियंता हरिराम के प्रयासो से गली में हो रही पानी की समस्या का समाधान हो गया। समस्या समाधान के बाद मोहल्ले की महिलाओ द्वारा जलदाय विभाग में अधिशाषी अभियंता राम कुमार चाहिल, सहायक अभियंता किरण बाजिया का फूलमाला पहना कर एंव मिठाई बांट कर आभार एंव धन्यवाद दिया। मोहल्लावासियो ने पानी आने पर खुशी का इजहार किया।

abtakchuruchuru hindi newschuru newsCLC sikarhealth careJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsNewsPRINCE EDUHUBrajasthan khabarrajasthan newsrajasthan update