सीकर। आमली रोड स्थित निज श्याम मंदिर में राधा अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में महिला संगीत संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जयपुर से पधारीं प्रसिद्ध भजन गायिका अनामिका तिवाड़ी ने गणेश वंदना से किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय कर दिया।
सहारनपुर से आईं गायिका प्रीती सरगम ने राधा रानी, श्याम बाबा और बालाजी के भजनों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं, जिन पर उपस्थित महिलाओं ने भाव-विभोर होकर नृत्य किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान श्याम भक्त प्रेमलता जी, मन्जू पारीक और सुशीला पारीक ने पुष्पहार पहनाकर अनामिका तिवाड़ी का स्वागत किया। वहीं, सहारनपुर से आईं प्रीती सरगम का स्वागत गोसेविका ज्योति तनवानी और सीकर व्यापार महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनिता शर्मा ने पुष्पहार पहनाकर किया।
आयोजनकर्ता पं. भवानी शंकर पारीक और मंदिर के पुजारी प्रवीण स्वामी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में सीकर व्यापार संघ के संस्थापक राधेश्याम पारीक, प्रभारी बीएल सोनी, महामंत्री कैलाश स्वामी, पीपराली रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील कौशिक और गणेश सोनी ने सम्माननीय अतिथि के रूप में भाग लिया।