सीकर के सत्येंद्र योगी का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए…

26-30 मई को ओडिशा के कोणार्क में आयोजित होगी यह राष्ट्रीय कार्यक्रम

राजस्थान से नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए तीन युवाओं का चयन किया गया है, जिनमें सीकर के सत्येंद्र योगी भी शामिल हैं। यह कार्यक्रम ओडिशा के कोणार्क में 26 से 30 मई तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर से 200 युवा स्क्रीनिंग राउंड के आधार पर चुने गए हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है।

सत्येंद्र योगी इससे पहले राजस्थान विधानसभा में आयोजित युवा संसद में भी भाग ले चुके हैं और अब इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी सहभागिता के लिए तैयार हैं।