सीकर: क्षोरकार संघ ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन मोहन मोरवाल ने कहा समाज की उन्नति तभी होती है जब वे संगठित हो, बिना संगठन के विकास कार्य अधूरा है.

सीकर के बद्रीविहार में क्षोरकार संघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह केशकला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहन मोरवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. समारोह को संबोधित करते हुए मोरवाल ने कहा समाज की उन्नति तभी होती है जब वे संगठित हो, बिना संगठन के विकास कार्य अधूरा है. समारोह की अध्यक्षता थावरमल सैन फतेहपुर ने की.समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वंभर पणिहार, शोभाग गोठडिया, एडवोकेट महेश शर्मा, महावीर प्रसाद सैन नाथावतपुरा, पार्षद नेमीचंद सैन आदि मौजूद रहे. इस अवसर पर सैन समाज सेवी समिति के एडवोकेट महेश शर्मा ने सैन समाज की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में पूर्व चेयरमैन को ज्ञापन दिया.इस दौरान संघ के संरक्षक महेंद्र सैन, पवन सैन, ओकार सैन, दिनेश सैन,वैद्य रामावतार सैन, दिनेश रोहिवाल, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहें. संघ के अध्यक्ष बाबू लाल सैन एवं संरक्षक महेंद्र रोरूबड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सैन व दिनेश सैन ने किया.

hindi newskhabarrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newsSikarSIKAR NEWSक्षोरकार संघ सीकर