सीकर: खंडेला में सैनी समाज द्वारा गई आक्रोश रैली, आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर जिले के खंडेला कस्बे में सैनी समाज के लोगों ने सैनी जागृति संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन कर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए आक्रोश रैली निकाली.

जिले के खंडेला कस्बे में सैनी समाज द्वारा 11 सूत्री मांगों को आक्रोश रैली निकाली गई. कस्बे में कांवट रोड स्थित निजी विद्यालय में सैनी समाज के लोगों ने रैली निकालकर जयपुर में रात प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों पर लाठीचार्ज कर 84 लोगों की गिरफ्तारी की निंदा की. 

सैनी समाज के लोागों ने सैनी जागृति संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन कर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान कस्बे में सैनी समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखें. समाज के लोगों ने हाथों में झंडे लेकर और मोटरसाइकिल के द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और महात्मा ज्योतिबा फुले के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे.

शंकर लाल सैनी ने समाज के लोगों को कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को जल्द ही नहीं मानती है, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष ने सैनी समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया, जिसके बाद समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. 

तहसीलदार सुमन चौधरी ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि आप की मांगों का 11 सूत्रीय ज्ञापन जल्द ही सरकार को भिजवा दिया जाएगा. कांवट सरपंच मीना सैनी ने कहा कि हमारे 84 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उन्हें आज रिहा कर दिया गया है. जल्द ही उनका खंडेला में पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया जाएगा और उनके साथ मिलकर समाज की 11 सूत्री मांगों को लेकर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी. 

बनवारी लाल सैनी ने कहा कि समाज को 12% आरक्षण देने, महात्मा फूले कल्याण बोर्ड का गठन करने, महात्मा फुले फाउंडेशन बनाने ,कस्बे में सब्जी के ठेले और  फुटपाथ पर काम करने वाले को स्थाई जगह निश्चित करने सहित यदि सरकार हमारी 11 सूत्री मांगे नहीं मानती है और समाज के लोगों को रिहा कर उन पर लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस नहीं लेती है, तो सैनी समाज के लोगों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 

Khandelarajasthanrajasthan hindi newsrajasthan khabarrajasthan newsSaini SamajSaini Samaj ProtestSikarsikar hindi newsSIKAR NEWS