सीकर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना तूल पकड़ रही है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे दिल दहला देने वाला बताते हुए सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े मासूम बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है।
टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन हकीकत में बहन-बेटियां असुरक्षित हैं। उन्होंने प्रशासन को कमजोर बताते हुए कहा कि अपराधियों को सरकार का कोई डर नहीं रह गया है। जूली ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।