सीकर: चौथे दिन भी रात के तापमान में वृद्धि, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज

सीकर के फतेहपुर में आज चौथे दिन भी रात के तापमान में वृद्धि हुई है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 25 दिसंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है.

प्रदेश में उत्तरी हवा का दबाव कम रहने के चलते लगातार रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सीकर के फतेहपुर में आज चौथे दिन भी रात के तापमान में वृद्धि हुई है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 25 दिसंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया था

जिले में लगातार दूसरे दिन भी नॉर्थ ईस्ट हवाएं एक्टिव है. जिनके असर से बादलों की आवाजाही भी जारी है. केंद्र के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल यहां 20 दिसंबर का न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विशेषज्ञों की माने तो मौसम शुष्क रहने से 25 दिसंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है. इसके बाद लोकल चक्रवात के एक्टिव होने से सर्दी का असर वापस से तेज होगा, साथ ही तापमान में गिरावट भी आएगी. 

churuFatehpurFatehpur sikarjhunjhunurajasthanrajasthan newsRajasthan WeatherSikarSIKAR NEWSToday Weather SikarWeather at my location