सीकर: जिला कलेक्टर ने पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों को लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के दिए निर्देश

पशु चिकित्सालय सीकर का निरीक्षण कर मेडिसिन, सर्जरी और गायनिक ऑर्गेनिक जैसे विभागों में पशुओं को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा सोनोग्राफी और एक्स-रे मशीनों की जांच की.
सीकर: जिला कलेक्टर ने पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों को लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के दिए निर्देश

सीकर के जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने मंगलवार को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सीकर का निरीक्षण किया तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए.जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने पशु चिकित्सालय सीकर का निरीक्षण कर मेडिसिन, सर्जरी और गायनिक ऑर्गेनिक जैसे विभागों में पशुओं को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा सोनोग्राफी और एक्स-रे मशीनों की जांच की. उन्होंने जिला औषधि भंडार का निरीक्षण कर पशुधन नि:शुल्क आरोग्य दवा योजना के तहत मिल रही दवाइयों की जानकारी ली वहीं जिला रोग निदान केंद्र का निरीक्षण कर सैंपल्स की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

जिला कलेक्टर ने विभाग द्वारा संचालित खुरपका- मुंहपका टीकाकरण अभियान की जानकारी लेकर और अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट ली व उन्नत नस्ल के गाय-भैंस वंश के फ्रोज़न सीमन स्ट्रा एवं एलएनटू गैस वितरण प्रणाली की जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. सुमित्रा खीचड़, उपनिदेशक डॉ.रशीद अहमद चौहान सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे.

District Collector Dr. Amit Yadav Sikarhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWS