रविवार को कायमखानी छात्रावास में बैठक कर सीकर जिला कायमखानी महासभा की नई इकाई का निर्विरोध गठन किया गया। जीवण खान को अध्यक्ष, अयूब खान बेसवा को सचिव, उपाध्यक्ष मकसूद खान किरडोली और नियाज खान जाजोद, तथा कोषाध्यक्ष अजीत खान बनाए गए। बैठक में नियाज खान ने हाईटेक पुस्तकालय के भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये और मकसूद खान ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।