सीकर-झुंझुनूं दुग्ध संघ ने दूध का दूध, पानी का पानी अभियान चलाया…

31 दूध सैंपल जांच में 15 सैंपल में अधिक पानी मिला

सीकर व झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड पलसाना की ओर से मंगलवार को न्यू बस स्टैंड के पास अजीतगढ़ में दूध का दूध, पानी का पानी अभियान के तहत शिविर लगाया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं से 31 दूध सैंपल एकत्र कर उनकी जांच की गई, जिसमें 15 सैंपल मानक से अधिक पानी पाया गया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को दूध और उसके उत्पादों की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है। शिविर में प्रभारी विपणन अखिलेश मिश्रा के साथ रिंकू जांगिड़, विजय कुमावत और हरफूल सिंह उपस्थित रहे। इसी अभियान के तहत बुधवार को सुबह 8:30 से 11:00 बजे तक कचियागढ़ रोड, श्रीमाधोपुर में भी जांच की जाएगी। पलसाना डेयरी के अध्यक्ष जीताराम मील और प्रबंध संचालक मधुमालती शर्मा ने यह जानकारी दी।

abtakhindi news