सीकर: डॉ. सुशीला महरिया का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

डॉ. सुशीला महरिया का दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत के पद पर चयन हुआ.

भारतीय शिक्षण संस्थान की पूर्व छात्रा, शिक्षाविद दयाराम महरिया की पुत्री डॉ. सुशीला महरिया का दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत के पद पर चयन हुआ है.

गत सात वर्ष से वह लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली में तदर्थ असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत) के पद पर कार्यरत थी. सुशीला को सांसद घनश्याम तिवाड़ी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, हरिराम रणवां, प्रो. गजेंद्र महरिया व डॉ. नेकीराम आर्य ने बधाई दी है. 

DayaRam Mahariya Sikarhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan updateshekhawati newsSikarSIKAR NEWS