सीकर: तिवाडी ने प्लेटलेट डोनेट कर रोगी की बचाई जान, 36वीं बार किया रक्तदान

सीकर के ग्राम बेरी निवासी मित्तल ब्लड बैंक के टेक्निकल सुपरवाइजर संजय तिवाड़ी ने मित्तल ब्लड बैंक में 36 वीं बार प्लेटलेट डोनेट कर रोगी की जान बचाकर मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की.

सीकर के युवा स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका अदा कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर ही रहे है तथा पेसेंट के जरूरत पर भी तुरंत ही रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव रक्त मोटीवेटर बी एल मील ने बताया कि रूचिका नर्सिंग हॉस्पिटल में भर्ती रोगी सुनिता को प्रसव के दौरान प्लेटलेट की जरुरत पड़ने पर रक्तदाता बी एल मील से संपर्क किया तथा राजस्थान ब्लड डोनर वाट्सअप ग्रुप में डिमांड डालने पर ग्राम बेरी निवासी मित्तल ब्लड बैंक के टेक्निकल सुपरवाइजर संजय तिवाड़ी ने मित्तल ब्लड बैंक में 36 वीं बार प्लेटलेट डोनेट कर रोगी की जान बचाकर मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की.

इस पुनीत कार्य हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, रतन लाल सैनी,मित्तल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुरेंद्र सिंह,श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर कैलाश चंद्र जाट, डॉ अंकिता रणवां, डॉ सीमा शर्मा, डॉ कविता चौधरी, सीनियर तकनीकी सलाहकार सतेन्द्र कुड़ी, वी के जैन ब्लड बैंक टेक्निकल सुपरवाइजर मो.असलम , सुनील माथुर, मुकेश गुर्जर, मो. आदिल, रक्तदाता मुकेश सैनी हर्ष, शंकर सैनी, भोलाराम कुमावत, गेटवेल ब्लड बैंक टेक्निकल सुपरवाइजर मोहसिन नारू,रक्त मोटीवेटर राकेश पंवार, मील मोटर्स सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष मील, नियमित रक्तदाता महेंद्र काजला, उमेश शर्मा, अनिल कस्वाँ, सुनील सैनी घोराणा, तोफिक बहलीम, राम लखन सैनी, रक्तदाता महेंद्र डूडी, रामनिवास भामू, ताराचंद सेवदा, परमेंद्र सिंह, विजेंद्र काजला ने प्रशंसा करते हुए मानवता के लिए अच्छी पहल एवं प्रशंसनीय कदम बताया. 

Highest blood donors in Rajasthanhindi khabarhindi newsMittal Blood BankNehru Youth Instituterajasthan khabarrajasthan newsshekhawati newsSIKAR NEWSSudhir Maharia Memorial Institute