सीकर में बनने वाले नर्सिंग कॉलेज का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल शिलान्यास किया. इस मौके पर कार्यक्रम सीकर के एस के हॉस्पिटल में आयोजित किया गया, जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने भी शिरकत की. नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग करीब 21 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी. जिसका काम अगले एक साल में पूरा होगा. कार्यक्रम में शामिल होने आई जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेडिकल सेक्टर में लगातार नई नई योजना लाकर और मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज शुरू कर मेडिकल सेक्टर को मजबूत कर रहे है. वहीं प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में इस यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. क्योंकि लोग महंगाई, बेरोजगारी सभी से बुरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं.प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान में यात्रा को लेकर किसी भी तरीके का विरोध नही है. आज का यह कार्यक्रम दोपहर करीब 1 बजे शुरू होना था. लेकिन कार्यक्रम शाम करीब 4 बजे शुरू हुआ. प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत भी इस कार्यक्रम में देरी से पहुंची. कार्यक्रम में शामिल हुए नर्सिंग स्टूडेंट्स का कहना था कि उन्हें सुबह 8 बजे के करीब ही कार्यक्रम के लिए बुला लिया गया था और न ही कोई नाश्ता और खाना दिया गया. कार्यक्रम में हुई देरी के चलते कुछ नर्सिंग स्टूडेंट्स तो आराम करते हुए नजर आए. एसके हॉस्पिटल सीकर के अधीक्षक डॉ. महेंद्र खीचड़ ने बताया कि कॉलेज फिलहाल सीकर के पिपराली में अस्थाई रूप से संचालित हो रही है. जिसमें वर्तमान में फर्स्ट ईयर में 60 स्टूडेंट है. टीचर ने बताया कि कॉलेज 21 करोड़ रुपए की लागत से बनेगीए जिसका काम अगले एक साल में पूरा होगा.