सीकर: नवनियुक्त सीओ गाइड प्रियंका कुमारी ने ग्रहण किया कार्यभार
इस अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नवीन सीओ गाइड का पुष्पमाला, बुके प्रदान कर सम्मान किया.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर आज नवनियुक्त सीओ गाइड प्रियंका कुमारी ने कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नवीन सीओ गाइड का पुष्पमाला, बुके प्रदान कर सम्मान किया.
इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने जिला सीकर की विभिन्न स्काउट गाइड गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला, स्थानीय संघ सीकर की ओर से महेंद्र पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर, स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की ओर से संयुक्त सचिव एवं गाइड कैप्टन उर्मिला ने स्वागत किया. गुरदयाल सिंह नरूका ग्रुप लीडर मरुधर ओपन रोवर कू सीकर रोवर ग्रुप की ओर से पवन सैनी स्काउट प्रभारी ने सुरभि सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर की ओर से, रेजर लीडर निर्मला माथुर पद्मिनी रेंजर टीम की ओर से, सीनियर रेंजर दुर्गेश नंदिनी ,कविता दानोदिया , रोवर लखन कुमार सहित अनेक स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
इस अवसर पर प्रियंका कुमारी ने कहा कि सीकर जिले की स्काउटिंग गाइडिंग की जो शानदार टीम है उसके साथ मिलकर जिला सीकर के समस्त स्थानीय संघो की गाइड रेंजर बुलबुल गतिविधि को और अधिक सशक्त बनाऊंगी और गाइड कैप्टिन फ्लॉक लीडर रेंजर को उनकी योग्यता वर्दी में पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगी साथ ही जिले के जिन विद्यालयों में गाइड कंपनी, बुलबुल फलॉक, रेंजर टीम पंजीकृत नहीं है उनमें भी यूनिट पंजीकृत कर सक्रिय संचालन करवाने में सहयोग प्रदान किया जाएगा.