जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मासिक बैठक आयोजित, नि:शुल्क विधिक सहायता के आवेदनों का किया निस्तारण किया

सीकर में जिला विधिक प्राधिकरण की मासिक बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश सीकर के चैम्बर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. राजेंद्र सिंह चौधरी ने की.

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर की मासिक बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश सीकर के चैम्बर में आयोजित की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. राजेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित मासिक बैठक में पीड़ित प्रतिकर स्कीम ओर नि:शुल्क विधिक सहायता के आवेदनों का निस्तारण किया गया.

बैठक में पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के कुल 11 आवेदनों पर विचार विमर्श कर 17 लाख 87 हजार 500 रूपये बतौर प्रतिकार राशि स्वीकृत की गई. इसके अतिरिक्त निशुल्क विधिक सहायता के 10 आवेदन भी निस्तरित हुए. मीटिंग में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवंबर 2022 के सफल आयोजन के लिए चर्चा हुई.

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह समझाइश और राजीनामे द्वारा प्रकरणों को निस्तारित किया जाता है. न्यायालय में लंबित फौजदारी सिविल धारा 138 एन आई एक्ट के प्रकरण सहित अन्य सभी राजीनामे योग्य प्रकरणों और प्री लिटिगेशन प्रकरणों का आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण किया जाएगा. साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण भी लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित होंगे. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया.

मीटिंग में जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीकर बार संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा, लोक अभियोजक, विशिष्ट न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय कैलाश अटवासिया, विशिष्ट न्यायाधीश एमएसिटी कोर्ट रेखा राठौड़, एडीजे क्रम संख्या01  जगदीश मीना व एडीजे क्रम संख्या 02 बी एल चंदेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे धर्मराज मीना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलम सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे. 

rajasthan hindi updaterajasthan khabarrajasthan newsSikarsikar hindi newssikar khabar