सीकर: नौकरी के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी, रेलवे डी ग्रुप का रिजल्ट आया तो देखा फेल

सीकर के नीमकाथाना इलाके में रेलवे डी ग्रुप की नौकरी के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.

नीमकाथाना इलाके में रेलवे डी ग्रुप की नौकरी के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक दोस्त ने ही अपने दोस्त के 2 भाइयों को ठग लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.  नीमकाथाना निवासी रामपाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके दोस्त विनोद का दोस्त अनिल कालावत है. उससे रामपाल की मुलाकात करीब 2 साल पहले हुई थी.

जनवरी 2022 में अनिल ने रामपाल को कहा कि रेलवे में डी ग्रुप की भर्ती निकली हुई है. यदि किसी को नौकरी लगवाना हो तो बता देना. मेरी रेलवे में अधिकारियों से अच्छी जानकारी है. ऐसे में रामपाल ने कहा कि विनोद के भाई के लड़के योगेश और मुकेश को नौकरी लगवा दो. अनिल ने कहा कि उसका एक दोस्त रणवीर है. रणवीर की भी रेलवे में अधिकारियों से अच्छी जानकारी है. रामपाल ने कहा कि उसकी रणवीर से बात हो गई है.

दोनों लड़कों की नौकरी लगवाने के लिए 8-8 लाख रुपए लगेंगे. पहले 4 लाख रुपए दे दो. ताकि उन दोनों को परीक्षा में पास करवा सकूं. ऐसे में रामपाल, विनोद और परिवार झांसे में आ गया और रुपए दे दिए. लेकिन जब 14 अक्टूबर को रिजल्ट आया तो योगेश और मुकेश दोनों ही फेल हो गए. इसके बाद जब रामपाल और विनोद ने अनिल और रणवीर से कांटेक्ट किया. पहले तो दोनों ने रुपए देने की बात कही लेकिन फिर रुपए लौटाने से मना कर दिया. साथ ही पीड़ित के मोबाइल नंबर भी ब्लैकलिस्ट में डाल दिए.

fraudfraud newsfraud news sikarhindi khabarhindi updaterajasthanrajasthan hindi newsrajasthan khabarrajasthan newsSarkari ResultSikarSIKAR NEWS