सीकर जिला पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा और उसके गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए इनाम घोषित किया है। कटेवा पर 25,000 रुपये का इनाम, जबकि उसके पांच साथियों पर 10,000 रुपये का इनाम रखा गया है। ये सभी आरोपी दादिया थाना क्षेत्र में नवंबर में हुई गाड़ी तोड़फोड़ और जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, कटेवा आरके ग्रुप 0056 गैंग का सरगना है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश मुवाल पर हमला किया था।
डीआईजी भुवन भूषण यादव ने बताया कि कटेवा और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं, गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया पर लगातार गतिविधियां साझा कर रहे हैं, जिसमें धमकियों और घटनाओं के वीडियो शामिल हैं। पुलिस ने इन डिजिटल माध्यमों पर कड़ी नजर रखी है और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।