सीकर: प्रिंस में 11वीं नीट स्टूडेंट्स का ओरिएंटेशन सेमिनार आयोजित

Sikar News:

सीकर. आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस में 11वीं नीट में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन किया गया. दो घंटे से अधिक चले इस सेमिनार में पीसीपी की प्रबंधन एवं फैकल्टी टीम द्वारा नीट परीक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलूओं पर प्रेजेंटेशन दिये गये.

 

सेमिनार के दौरान नीट के माध्यम से प्रवेश मिलने वाले देश के विभिन्न एम्स एवं अन्य टॉप मेडिकल कॉलेजेज, गवर्नमेंट एमबीबीएस की कुल सीटें, ऑल इंडिया एवं स्टेट कोटे से अलॉट होने वाली सीटों की संख्या, नीट परीक्षा का पेपर पैटर्न, विभिन्न वर्षों में नीट के टॉपर्स के मार्क्स एवं कट-ऑफ मार्क्स आदि के बारे में पावर-पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारियां दी गई.

सेमिनार में पीसीपी निदेशक डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड राकेश रुहेला, डीआर सारण, पुनीत शर्मा, डा. अरविंद कुमार, डा. आसिफ, ऋषभ शर्मा आदि ने अलग-अलग विषयों को पढ़ने के तरीके बताये एवं हाई स्कोर हासिल करने के टिप्स भी दिये. सेमिनार में पीसीपी फैकल्टी टीम मेंबर्स एवं हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे. ओरिएंटेशन सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. 

hindi khabarhindi newsPCPPRINCE EDUHUBprince school sikarrajasthanrajasthan khabarSikarSIKAR NEWS