सीकर: भाजपा ने मनाई महाराणा प्रताप की जंयती

भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को महाराणा प्रताप की जंयती मनाई गई. जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इंद्रा चौधरी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने स्वाभीमान के लिए लड़ाई लड़ी थी.

अपने पराकर्म और शौर्य के चलते महाराणा प्रताप ने मुगलों को पराजित किया था. उन्होंने अपनी प्रजा व अपनी रियासत को मुगलों के अधिन नहीं सौंपा था और वीरता के साथ लड़ाई लड़े. अन्य वक्ताओं ने भी महाराणा प्रताप के वीरतापूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा.

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी व राजेश रोलन, जिला प्रवक्ता महेंद्र जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, जयपाल गढ़वाल, खंडेला के विस्तारक मनोज, फतेहपुर के विस्तारक एड. श्रवण सैनी आदि मौजूद थे.

BJPbjp sikarMaharana Pratap jayantirajasthanrajasthan khabarrajasthan updateSikar