सीकर भाजपा ने जिले के 46 में से 28 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है, लेकिन सीकर और लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी नेताओं की आपसी खींचतान के कारण चुनाव की प्रक्रिया अभी भी अधूरी है। रींगस नगर पालिका चुनाव के कारण खंडेला विधानसभा में भी निर्वाचन रुका हुआ था। पार्टी की बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलाध्यक्ष का चुनाव किए जाने की संभावना है।
भले ही कुछ मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी हो, जैसे धोद, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, फतेहपुर और दांतारामगढ़ क्षेत्रों में, लेकिन सीकर और लक्ष्मणगढ़ में गुटबाजी के कारण चुनाव लंबित हैं। पार्टी नेताओं के बीच सहमति न बन पाने के कारण इन क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है, जो अब मंगलवार को होने वाली बैठक के बाद ही आगे बढ़ेगी।