सीकर: महिला के गले से सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हुए बदमाश…

खंडेला में बाइक सवार दो युवकों ने वृद्धा को बातों में उलझाकर दिया घटना को अंजाम
सीकर: महिला के गले से सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हुए बदमाश…

सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में वृद्धा के गले से सोने और चांदी के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। घटना 4 जनवरी दोपहर की है, जब बनारसी देवी नामक महिला सड़क किनारे बकरियां चरा रही थीं। तभी दो युवक बाइक पर आए और बकरियां खरीदने के बहाने बातचीत करने लगे। बकरियां बेचने से मना करने पर एक युवक ने महिला के गले से सोने का मादलिया और चांदी की पातड़ी झपट ली और दोनों फरार हो गए।

पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। वारदात के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने के कारण मामला दर्ज करने में देरी हुई। पुलिस अब घटना की जांच में जुटी है।

abtakhindi newsNews