सीकर में अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ सरपंच संघ और ग्रामीणों का धरना…

16 महीने से जारी अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग, अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त

सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में सरपंच संघ और ग्रामीणों ने बुबाना रॉयल्टी नाके पर धरना प्रदर्शन कर अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों ने रविंद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अवैध तरीके से रॉयल्टी वसूलने और ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाया।

सरपंच संघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जाजड़ा ने बताया कि कंपनी चेजा पत्थर, रोड़ी और कंक्रीट जैसी सामग्रियों पर भी अवैध रॉयल्टी वसूल रही है, जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार खनन विभाग और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

धरने के दौरान सरपंच प्रतिनिधियों ने खनन विभाग और ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध वसूली का विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकाया और मारपीट की जाती है। प्रदर्शन की सूचना पर खनन विभाग के अधिकारी और रॉयल्टी ठेकेदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। अधिकारियों ने अवैध वसूली की जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

abtakNewsSikar