सीकर में आज सुबह आसमान पूरी तरह साफ नजर आया, लेकिन मौसम विभाग ने चेताया है कि दोपहर तक बादलों की दस्तक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों तक सीकर और आसपास के इलाकों में मौसम बदलता रहेगा, जिसका कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है।
फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान हल्का बढ़कर 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। शनिवार को इसी स्थान पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 13 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता घटेगी, जिससे मौसम साफ होने लगेगा और गर्मी का असर फिर तेज़ी से बढ़ेगा।