सीकर के एसके मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी डिपार्टमेंट में शेखावाटी ऑर्थोपेडिक सोसायटी द्वारा 6वीं शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए ऑर्थोपेडिक डॉक्टर्स को घुटना आर्थ्रोस्कॉपी और री-लाइव सर्जरी की ट्रेनिंग दी गई। इस कार्यशाला में डॉ. प्रथमेश जैन, डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. रविंद्र लमोरिया और डॉ. राहुल खन्ना जैसी प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने सर्जरी तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया।
डॉ. महेंद्र बुडानिया ने बताया कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य शेखावाटी क्षेत्र के खिलाड़ियों को घुटने के लिगामेंट से संबंधित समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें महंगे उपचार के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत न पड़े। यह कार्यशाला क्षेत्रीय डॉक्टर्स को अत्याधुनिक सर्जरी विधियों से प्रशिक्षित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।