सीकर में आवारा सांड का हमला, छात्र घायल…

रामलीला मैदान में बाइक सवार छात्र पर सींग से हमला

सीकर में आज शाम आवारा सांड ने एक छात्र पर हमला कर दिया। रामलीला मैदान में ट्यूशन से लौट रहे छात्र विनोद शर्मा की बाइक के सामने अचानक सांड आ गया, जिससे बाइक टकरा गई। सांड ने विनोद के सीने में सींग घुसा दिया, जिसके कारण उसकी तीन पसलियां टूट गईं। फिलहाल, छात्र का इलाज एसके अस्पताल में चल रहा है। यह पहली बार नहीं है जब सीकर में आवारा पशुओं के हमले की घटना सामने आई है। स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

abtakhindi news