सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 760 रॉयल व्हिस्की के पाउच बरामद किए। यह शराब ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस ने कोरियर कंपनी संचालक की सतर्कता के चलते यह कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस ने शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
कोरियर संचालक की सूचना से खुलासा
इंडस्ट्रियल एरिया सीकर स्थित एक कोरियर कंपनी के संचालक सुशील कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि दरभंगा, बिहार जाने वाले 4 संदिग्ध बक्सों की बुकिंग हुई है। बक्सों का वजन अधिक होने और संदिग्ध लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बक्सों को खोलकर जांच की। 180 ml की 760 शराब पाउच पाए गए, जिन्हें पॉलीथिन पैक में व्यवस्थित तरीके से छिपाया गया था।
पुलिस जांच में जुटी
थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा के निर्देशन में ASI सुखदेव सिंह, ASI बीरबल सिंह, और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अब ऑनलाइन बुकिंग और संबंधित मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बक्से टैक्सी के जरिए कोरियर कार्यालय पहुंचाए गए थे।
भविष्य में कार्रवाई की योजना
पुलिस का कहना है कि तस्करी के इस नेटवर्क का पता लगाने और इसमें शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।