सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में एक्सिस बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। अलार्म सक्रिय हो जाने के कारण संभावित बड़ी वारदात टल गई। पुलिस अब आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी है।
एटीएम की पिपराली रोड शाखा के प्रमुख देवेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 जनवरी की रात करीब 2:50 बजे एक व्यक्ति ने एटीएम मशीन की केबल को जबरन हटाने की कोशिश की। इस दौरान अलार्म बज गया, जिससे कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना मिल गई। एटीएम को मामूली क्षति हुई है। उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, और आरोपी की तलाश जारी है।