सीकर में कुम्हार समाज का सामूहिक विवाह समारोह 30 अप्रैल को…

अक्षय तृतीया पर 21 जोड़े लेंगे सात फेरे, कई मंत्री रहेंगे मौजूद

सीकर में आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कुम्हार (कुमावत) समाज के 21 युवक-युवतियां एक साथ विवाह सूत्र में बंधेंगे। आयोजन समिति के संयोजक राधेश्याम काम्या और अध्यक्ष रामावतार जलांधरा ने बताया कि वर्ष 2019 से शुरू इस सामूहिक विवाह परंपरा के तहत अब तक 35 शादियां सफलतापूर्वक करवाई जा चुकी हैं।

सभी जोड़ों के विवाह का पूरा खर्च समाज स्वयं वहन करेगा। नवविवाहितों को उपहार स्वरूप डबल बेड, अलमारी, बक्सा, कूलर, फ्रिज, एलईडी टीवी, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन और पांच सोने-चांदी के आभूषण समेत कुल 30 से अधिक वस्तुएं प्रदान की जाएंगी। समारोह से पहले शाम 6 बजे सोनी धर्मशाला से दूल्हों की बारात घोड़ियों पर रवाना होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह मूलचंद कारगवाल करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद टांक और पद्मश्री सुंडाराम वर्मा भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। विवाह आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सादगी को प्रोत्साहित करना और अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाना है।