सीकर में गर्मी ने फिर पकड़ी रफ्तार: चार दिन तक बादल, लेकिन तापमान में लगातार बढ़ोतरी की संभावना…

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर कम, मौसम रहेगा साफ, बारिश की उम्मीद नहीं

सीकर में एक बार फिर गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह हल्के बादल छाए रहे, लेकिन उसके बाद सूरज की तेज किरणों के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री की वृद्धि हुई है और आज सुबह का तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर लगभग समाप्त हो चुका है।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी चार दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है। मौसम के साफ रहने से तापमान में लगातार वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को सीकर में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने फिलहाल किसी प्रकार की आंधी या वर्षा को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है।