सीकर जिले में सर्दी का असर तेज होने लगा है, जिससे सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। जिले भर में कूलर और पंखे बंद हो गए हैं। कृषि अनुसंधान केंद्र, फतेहपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री था। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, सीकर जिले में अगले हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 14 नवंबर से पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण स्नोफॉल हो सकता है और इससे मैदानी इलाकों में सर्दी का असर और बढ़ जाएगा।