सीकर में जमीन दिलाने के नाम पर 9 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी ने रुपए हड़पने की बात कबूली….

अहमदाबाद में प्लॉट का झांसा देकर प्रेमचंद से 9 लाख की ठगी, उद्योग नगर पुलिस कर रही है मामले की जांच

सीकर के उद्योग नगर इलाके में जमीन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सीकर निवासी प्रेमचंद ने उद्योग नगर थाने में शिकायत दी कि उनकी पुरानी पहचान वाले अशोक कुमार ने उन्हें अहमदाबाद के सुभाष ब्रिज टावर फंड में जमीन का झांसा दिया। अशोक ने प्रेमचंद को भरोसा दिलाया कि जमीन का कब्जा न दिला पाने पर वह खाली चेक और स्टांप देकर राशि लौटाएगा।

विश्वास में आकर प्रेमचंद ने शुरुआती तौर पर 9 लाख रुपए जमा कर दिए और बाकी राशि किश्तों में देने का वादा किया। अशोक प्रेमचंद को जमीन दिखाने अहमदाबाद भी ले गया, लेकिन कब्जा देने में टालमटोल करता रहा। अब अशोक ने स्पष्ट कह दिया कि उसे पैसे हड़पने थे, और जमीन भी उसके नाम पर नहीं है। उद्योग नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

abtakNewsSikar