सीकर जिले के दादिया थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी बलकार सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 30 दिसंबर को परिवार के घर में घुसकर तलवार से हमला किया था, जिसमें एक व्यक्ति का हाथ और एक बच्चे की उंगली कट गई। शोर सुनकर पड़ोसियों के आने पर आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर बलकार सिंह को सीकर जेल से हिरासत में लिया। 24 वर्षीय आरोपी, जो पंजाब के मोगा का निवासी है, पर पहले ही मामला दर्ज था। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच कर रही है।