सीकर में सोमवार देर शाम से शुरू हुई बरसात रातभर जारी रही, जिससे कई इलाकों में एक इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन तापमान में गिरावट के बाद अब दोबारा गर्मी की वापसी तय मानी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से मौसम स्थिर रहेगा और दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज हुआ, जो सोमवार से तीन डिग्री कम था। बीते 24 घंटे में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़, अजीतगढ़, धोद, रींगस व श्रीमाधोपुर सहित कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन 15 मई से तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे लू का असर शुरू हो सकता है।