सीकर में विभागीय तबादलों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए वीर तेजाजी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संस्थान के अध्यक्ष सांवरमल मुवाल ने बताया कि हाल ही में स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए, जिनमें विशेष जाति समुदाय के कर्मचारियों को लक्षित कर दूरस्थ स्थानों पर भेजा गया।
इस फैसले को लेकर कर्मचारियों में असंतोष है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने इन तबादलों को रद्द करने की मांग की है। इस दौरान नरेंद्र धायल, निखिल सुंडा, अभिनव जाखड़ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।