बारिश थमने के बाद सीकर में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार सुबह जिले में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिसमें न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहा। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी महज 20 मीटर तक सीमित रही, और 9 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। शीतलहर और ओस की वजह से ठंड का असर और बढ़ गया है।
जयपुर मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि 2 जनवरी तक शीतलहर जारी रहेगी, और तापमान सिंगल डिजिट तक पहुंच सकता है। 31 दिसंबर और नए साल के पहले दो दिनों में घने कोहरे और तेज ठंड का अनुमान है। केंद्र ने बताया कि 4 जनवरी तक मौसम सूखा रहने के साथ तापमान में 3-4 डिग्री की और गिरावट होने की संभावना है।