सीकर में डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार, 33 किलो से ज्यादा नशा बरामद

सीकर में डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार, 33 किलो से ज्यादा नशा बरामद

सीकर के गोकुलपुरा थाना पुलिस ने डीएसटी और सीआईडी-सीबी के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के एक बड़े तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के पास से 33 किलो 360 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया है। बीते एक सप्ताह में यह पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता है। थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि गोकुलपुरा तिराहे पर गश्त के दौरान दो प्लास्टिक कट्टों के साथ खड़े एक संदिग्ध को रोका गया। पुलिस को देखकर घबराए उस व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम अनिल कुमार (40) पुत्र सुरजभान जाखड़, निवासी नौंगावा, साल्हावास (झज्जर, हरियाणा) बताया। तलाशी में कट्टों से सफेद कपड़ों में छिपाया गया डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल हंसराज, जयसिंह और डीएसटी टीम के हरीश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

abtakchuruchuru hindi newsJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsPRINCE EDUHUBrajasthan updatesarkari jobSarkari ResultSarkari Result 2022Sarkari Result 2023shekhawatishekhawati news