सीकर में तापमान में उछाल, घने कोहरे का असर…

बारिश के बाद तापमान में 7 डिग्री की बढ़ोतरी, अगले कुछ दिनों तक रहेगा कोल्ड डे

बारिश के थमने के बाद सीकर में मौसम ने करवट ली है। रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब दर्ज किया गया, जो शनिवार के मुकाबले 7 डिग्री अधिक है। हालांकि, सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी केवल 30 मीटर तक रही। फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार, शेखावाटी क्षेत्र में 14 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, लेकिन इसका प्रभाव सीमित रहेगा। अगले 7-8 दिनों तक कोल्ड डे रहने की संभावना है, और तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच सकता है। फिलहाल सीकर में 12 और 13 जनवरी को कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

abtakhindi news