सीकर में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, दिन में गर्मी, सुबह-रात ठंडक…

मौसम शुष्क, अगले 48 घंटे में तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना

सीकर में मौसम शुष्क बने रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। आज न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि दोपहर में गर्मी महसूस होने लगी है। हालांकि, सुबह और रात में सर्दी का असर बना हुआ है।

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 9.8 डिग्री था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। जयपुर मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

abtakhindi news