सीकर में मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आज न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन सूरज निकलने के बाद मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है, लेकिन कल से बदलाव देखने को मिल सकता है।
फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले रविवार को यह 7.7 डिग्री था। वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे दोपहर के समय गर्मी का अहसास होने लगा है। सुबह और शाम की ठंडक भी अब काफी कम हो चुकी है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के प्रभाव से प्रदेश में बादल छाने और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना है।