सीकर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 8 डिग्री पर पहुंच गया, लेकिन सुबह हल्की ठंड बनी रही। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में भी न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। 27 फरवरी से जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाने और बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले दो दिन तापमान स्थिर रहेगा, फिर इसमें 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।