सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रोले और कार की भिड़ंत, सालासर दर्शन करने जा रहे 5 लोगों की मौत

राजस्थान के सीकर जिलें में फतेहपुर-सालासर मार्ग पर ग्राम भिखमसरा के पास देर रात एक कार और ट्रोले के बीच भिड़न्त हो जाने से 5 जनों की मौत हो गई. कार में सवार मृतक फतेहाबाद हरियाणा के रहने वाले थे, जो कि सालासर बालाजी दर्शन करने आ रहे थे कि रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए.

सीकर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिले के फतेहपुर में बीती रात करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. फतेहपुर-सालासर हाईवे पर सुरभि होटल के पास ओवरटेक करते हुए कार की ट्रॉले से टक्कर हो गई. पांचों के शवों को फतेहपुर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. युवक हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले थे. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा.दरअसल, हरियाणा नंबर की कार सालासर की तरफ जा रही थी. इस दौरान कार ने बिकमसरा के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान सामने से आ रहा ट्रोला नहीं दिखा. तेज रफ्तार में कार सामने से आ रहे ट्रोले से भिड़ गई. जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. हादसे में मरने वालों में फतेहाबाद के बाडरी पालसर के अजय कुमार पुत्र जय सिंह जाट और फतेहाबाद के ही गांव भूतन कलां के अमित पुत्र ईश्वर सिंह, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम और प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक अजय के काफी मिन्नतों के बाद बच्चा पैदा हुआ था. करीब 40 दिन पहले लड़का हुआ था. मन्नत पूरी होने पर दोस्तों के साथ सालासर महाराज के धोक लगाने रविवार शाम 4 बजे गांव से निकले थे. बच्चा होने की खुशी में 24 जनवरी को दसोठन का कार्यक्रम था. अजय के दादा ने उसे दसोठन के बाद सालासर जाने को कहा था. अजय चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. खुद खेती-किसानी करता था. मोहनलाल मेडिकल स्टोर चलाता था. 12 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसकी पत्नी 3 महीने की गर्भवती है. वहीं संदीप के पिता की भी कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. एक छोटी बहन है. मां और दादा-दादी के साथ संदीप भी खेती करता था. 

 

अमित के पिता रोडवेज में कंडक्टर है. कुछ महीने पहले की बड़ी बहन की शादी की थी. मां की मौत हो चुकी है. प्रदीप तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. 11th क्लास में पढ़ाई कर रहा था, साथ में मेडिकल की दुकान पर काम भी करता था. माता-पिता खेती करते हैं. 

accident in sikarFatehpur Sikar Newshariyana car accidenthindi khabarhindi newshindi update newsrajasthanrajasthan newsRoad Accidentshekhawati newsSikarSIKAR NEWStoday news