सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना अखेपुरा टोल प्लाजा के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने तेज गति से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धैर्य सैनी (18), कृष्णा (19) और देवेंद्र (19) घायल हो गए। तीनों दोस्त जयपुर से सीकर की ओर जा रहे थे।
टक्कर के बाद घायलों को पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल धैर्य को सीकर के एसके अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि कृष्णा का इलाज जारी है।
रानोली थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। बुधवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों की मौजूदगी में करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और हादसे की जांच जारी है।