सीकर में रविवार को सीएलसी संस्थान में नीट-2025 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएलसी से पढ़ाई कर 12वीं के साथ आईआईटी में चयनित और हाल ही में घोषित यूपीएससी परिणाम में ऑल इंडिया 501वीं रैंक प्राप्त करने वाले रविन्द्र खोजा ने छात्रों के साथ अपनी सफलता की कहानी साझा की।
सीएलसी के निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस समारोह के दौरान आईएएस चयनित रविन्द्र खोजा और उनके परिवार को सम्मानित किया गया।
समारोह में सीएलसी के सीईओ साहिल चौधरी, सीओओ समर चौधरी, एचआर हैड वीरेंद्र चौधरी, एकेडमिक हैड अंकित जांगिड़ सहित समस्त शिक्षक, छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।