सीकर में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री: चौथे दिन भी कोहरे की चादर में ढका शहर, विजिबिलिटी रही 50 मीटर

सीकर में 3 दिन बाद पारा जमाव बिंदु के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. पारा जमाव बिंदु के ऊपर रिकॉर्ड होने के बाद भी सीकर में घास पर बर्फ जमी हुई देखने को मिली.

सीकर में 3 दिन बाद पारा जमाव बिंदु के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि आज सुबह लगातार चौथे दिन भी सीकर जिले के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. फतेहपुर, रानोली समेत आसपास के कई इलाकों में विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रही. पारा जमाव बिंदु के ऊपर रिकॉर्ड होने के बाद भी सीकर में घास पर बर्फ जमी हुई देखने को मिली. फिलहाल आगामी दिनों में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले 5 जनवरी को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री दर्ज किया गया था.

केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक बीते दिन उत्तरी हवा का दबाव ज्यादा था लेकिन देर शाम से कोहरा छाए रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फिलहाल अभी भी जिले में उत्तरी हवा एक्टिव है. जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो सीकर सहित प्रदेश भर में 9 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 7 जनवरी के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. साथ ही तापमान में भी करीब 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 

इंस्टाग्राम पर खबर देखने के लिए लींक पर जाए 

hindi khabarhindi newshindi updaterajasthanrajasthan newsRajasthan Weather TodaySikarSIKAR NEWSweather alertsWeather in rajasthanweather sikar