सीकर में पुलिस को बड़ी सफलता, घर से जेवर और चेक चोरी का आरोपी गिरफ्तार…

आरोपी के पास से चोरी किए गए जेवर और बैंक से निकाली गई राशि बरामद, साथी की तलाश जारी

सीकर जिले की धोद थाना पुलिस ने घर से जेवरात और चेक चोरी के मामले में आरोपी जुगल सिंह उर्फ बंटी सिंह (29) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बैंक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात और चेक के जरिए निकाली गई राशि में से ₹69,000 बरामद किए।

आरोपी की बहन का ससुराल पीड़ित परिवार के घर के पास है, जिससे वह उनके घर की जानकारी रखता था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने अपने साथी के साथ चोरी की। पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश कर रही है।

abtakhindi news