सीकर जिले के बलारां थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मचारी से लूट की घटना सामने आई है। कर्मचारी, जो कलेक्शन की रकम लेकर लौट रहा था, को तीन बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने उसकी बाइक को खाई में गिरा दिया और कलेक्शन बैग, जिसमें करीब 57,206 रुपये थे, छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित विकास कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि वह 6 जनवरी को कलेक्शन के लिए निकला था। यालसर गांव से नरोदड़ा जाते वक्त यह घटना घटी। बदमाश बाइक की चाबी भी ले गए। बलारां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।