सीकर में बदला मौसम का मिजाजः बादल गर्जना के साथ हुई हल्की बरसात, तापमान में आई गिरावट

राजस्थान में उतार-चढ़ाव के साथ मौसम में बदलाव का दौर जारी है. कई जगह 5 से 10 मिंट तक बारिश हुई तो कहीं रुक-रुककर अभी भी हल्की बारिश हो रही है.

मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. सीकर सहित कई ग्रामीण इलाकों में अल सुबह तेज बादल गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई. उतार-चढ़ाव के साथ मौसम में बदलाव का दौर जारी है. कई जगह 5 से 10 मिंट तक बारिश हुई तो कहीं रुक-रुककर अभी भी हल्की बारिश हो रही है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.

सीकर में शनिवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहने से हल्की ठंड महसूस की गई. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि यह तापमान शुक्रवार को 14.5 डिग्री था. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में शनिवार से तीन दिन तक मौसम के मिजाज बदले रहेंगे. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति भी बनी रहेगी। तेज हवा चलने और बादलों के दबाव के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है. 

hindi khabarhindi newsrainy weatherRajasthan Weathershekhawati newsSIKAR NEWSweather