सीकर में बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: शादी समारोह से चुराई थीं दो बाइक, पूछताछ में और खुलासों की उम्मीद…

दादिया थाना पुलिस की कार्रवाई, आधा दर्जन से ज्यादा चोरी कबूलने की आशंका

सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों के पास से शादी समारोह के दौरान चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। ये वाहन 1 मार्च को दादिया स्टैंड के बाहर से उस समय चोरी हुए थे जब वहां शादी समारोह चल रहा था। शिकायत के आधार पर दादिया पुलिस ने जांच शुरू की थी।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से एक विशेष टीम बनाकर जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दादिया वार्ड नंबर 9 निवासी विकास कुमार (25) और तारापुरा निवासी इरफान खान (20) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने करीब आधा दर्जन अन्य बाइक चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर बाकी मामलों की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।