सीकर के सदर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बाइक सवार युवक मनीष बिश्नोई के साथ बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। सुरपुरा निवासी मनीष ने पुलिस को बताया कि वह 11 अप्रैल की रात अपने दोस्त को लेने नानी चौराहे पर गए थे, जहां दो गाड़ियों में सवार कुछ युवकों ने पहले उससे पूछताछ की, फिर पीछा करते हुए उसे पालवास रोड पर घेर लिया। बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर मारपीट की और गले से 2.5 तोला सोने की चेन व लगभग दो हजार रुपए लूट लिए।
घटना के दौरान मनीष को धमकाया गया कि यदि उसने पुलिस से शिकायत की तो उसकी जान ले ली जाएगी। मनीष ने आरोप लगाया कि बदमाशों में एक युवक का नाम देवेश चौधरी है, जबकि उसके साथ 6-7 अन्य लड़के भी शामिल थे। लूटपाट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।